अनुसंधान क्या है? हैलो दोस्तो मैं आप सभी का सम्मान करते हुए sikho abhi पर स्वागत करता हूं।☺️ आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि अनुसंधान क्या है? और यह व्यापार में कब कराया जाता है। ये कॉमर्स के semster 6 के बुक में भी विस्तार से बताया गया है। पर आपको मैं बोहोत ही आसान तरीके से बताऊंगा। जिससे आप को आसानी से समझ आ जाए। तो चलिए जानते है कि अनुसंधान क्या है? और यह कब कराया जाता है? अनुसंधान क्या है? अनुसंधान किसी विशेष उद्देश्य के लिए संस्था के खातों का परिक्षण करना ही अनुसंधान कहलाता है। अनुसंधान का कार्य आसान भी नहीं होता है। इसका क्षेत्र काफी विस्तृत होता है क्योंकि इसका चिट्ठे के लाभ हानि खाता कि जांच के अलावा अन्य महत्वपूूर्ण सूचना की जांच करता है। इसकेे लिए चातुर्य, बुुद्धि, शिक्षित होना चाहिए । बाटलीबॉय के अनुसार , " किसी व्यापार के गत वर्ष के लाभ हानि खाते की जांच करना हीअनुसंधान कहलाता है।इन जांच से यह ज्ञात हो जाता है कि व्यापार के लाभ कमाने की सामान्य छमता कितनी है। तथा इन्हें कमाने के लिए किसी...
दोमुहे बाल से है परेशान तो अपनाए ये उपाय - 7 Effective tips Hello friends एक बार फिर मैं आप सभी को मेरा पोस्ट sikho abhi पर स्वागत करता हूं।☺️ दोमुंहे बाल बोहोत सी लड़कियों को परेशान करती है। लड़कियो के लंबे बाल तो होते हैं पर दोमुहे बाल हो जाने की वजह से उनको अपनी बाल छोटे करने पड़ते हैं। इन दोमुंहे बाल से छूटकारा पाने के लिए न जाने कितने प्रकार के उपाय करते हैं पर फिर से वही दोमुंहे बाल परेशान करती है। शेम्पू को बदल कर भी देखते...