अनुसंधान क्या है? हैलो दोस्तो मैं आप सभी का सम्मान करते हुए sikho abhi पर स्वागत करता हूं।☺️ आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि अनुसंधान क्या है? और यह व्यापार में कब कराया जाता है। ये कॉमर्स के semster 6 के बुक में भी विस्तार से बताया गया है। पर आपको मैं बोहोत ही आसान तरीके से बताऊंगा। जिससे आप को आसानी से समझ आ जाए। तो चलिए जानते है कि अनुसंधान क्या है? और यह कब कराया जाता है? अनुसंधान क्या है? अनुसंधान किसी विशेष उद्देश्य के लिए संस्था के खातों का परिक्षण करना ही अनुसंधान कहलाता है। अनुसंधान का कार्य आसान भी नहीं होता है। इसका क्षेत्र काफी विस्तृत होता है क्योंकि इसका चिट्ठे के लाभ हानि खाता कि जांच के अलावा अन्य महत्वपूूर्ण सूचना की जांच करता है। इसकेे लिए चातुर्य, बुुद्धि, शिक्षित होना चाहिए । बाटलीबॉय के अनुसार , " किसी व्यापार के गत वर्ष के लाभ हानि खाते की जांच करना हीअनुसंधान कहलाता है।इन जांच से यह ज्ञात हो जाता है कि व्यापार के लाभ कमाने की सामान्य छमता कितनी है। तथा इन्हें कमाने के लिए किसी...
What is audit programme? आंकेक्षण का कार्यक्रम क्या है? इसके लाभ और हानि के बारे में जाने_ हिंदी में
What is audit programme? हेल्लो दोस्तों एक बार फिर मैं आप सभी को sikho abhi पर स्वागत करता हूं। पिछले post में आप सभी ने सीखाऔर जाना होगा कि आंकेक्षण क्या है, तथा चालू आंकेक्षण क्या है और इसके 10 बड़े लाभ तथा हानि क्या है? आज के पोस्ट में आप सब सीखेंगे की आंकेक्षण के कार्यक्रम क्या है? और इसके लाभ और हानि क्या है? अगर आप मेरी पिछले वाले पोस्ट नही पढ़े है तो What is continuous auditing?चालू आंकेक्षण क्या है? इसके 10 बड़े लाभ और हानि को जाने_ हिंदी में एक बार जरूर पढ़ ले। ताकि आप को और भी आंकेक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। तो चलिए बिना देर किए जानते है कि आंकेक्षण के कार्यक्रम क्या है आंकेक्षण का कार्यक्रम क्या है? स्पाइसर और पैगलर का कहना है कि " एक रूपता लाने और यह निश्चित करने के लिए कि वह सब कार्य कर लिया गया है जिसे किया जाना चाहिए था,एक कार्यक्रम आयोजित करना आवश्यक होता है। इसमें कार्य के जिस भाग के लिए जो लिपिक उत्तरदाई हो, वह उसे पूरा करने पर अपने हस्ताक्षर इस पर करता है। इस प्रकार मालिक को कार्य की प्रगति और छूट गए क...